COVID-19 : दिल्ली में लगातार तीसरे दिन Corona के 800 से ज्यादा नए मामले, 7 लोगों की मौत
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए। वहीं 7 और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई, जो कि 4 फरवरी से अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
एक बुलेटिन में बताया गया कि यहां अब 3,934 मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कि एक दिन पहले 3,618 था। वहीं संक्रमण दर लगातार तीसरे दिन भी एक प्रतिशत रही। संक्रमण के 888 नए मामले पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा हैं। शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,48,872 हो गई। वहीं अब तक 6.33 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 823, शनिवार को 813, शुक्रवार को 716, गुरुवार को 607, बुधवार को 536 और मंगलवार को 425 मामले सामने आए थे। एक दिन में सात लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,963 हो गई। इससे पहले चार फरवरी को इतनी संख्या में लोगों की मौत हुई थी।
मध्यप्रदेश में Corona संक्रमण के 1348 नए मामले : मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1348 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,77,075 तक पहुंच गई।
राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,908 हो गई है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 356 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 349 और जबलपुर में 102 नए मामले आए।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,77,075 संक्रमितों में से अब तक 2,64,575 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,592 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 754 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।(भाषा)