1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Yogi Adityanath in self isolation after top UP officials test Covid positive
Written By
पुनः संशोधित मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (19:54 IST)

उत्तरप्रदेश में CM ऑफिस के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, योगी आदित्यनाथ ने खुद को किया आइसोलेट

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव एसपी गोयल, सचिव अमित सिंह और ओएसडी अभिषेक कौशिक कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एहतियातन खुद को आइसोलेट किया है।

योगी ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर जानकारी दी। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके कहा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली शुरू कर रहा हूं।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, 'उप्र में कोरोना से जो हाहाकार मचा है उसके लिए भाजपा सरकार को जवाब देना होगा कि उसने कोरोना पर नियंत्रण  पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा।