शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कोविड 19 से संक्रमित बेटे को लेकर ऑक्सीजन संयंत्र पर पहुंची महिला, वायरल हुआ वीडियो
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (10:21 IST)

कोरोना संक्रमित बेटे को लेकर ऑक्सीजन संयंत्र पर पहुंची महिला, वायरल हुआ वीडियो

Oxygen plant | कोविड 19 से संक्रमित बेटे को लेकर ऑक्सीजन संयंत्र पर पहुंची महिला, वायरल हुआ वीडियो
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जारचा थाना क्षेत्र में एक महिला कोरोनावायरस से संक्रमित अपने बेटे को लेकर एक ऑक्सीजन संयंत्र पर ही पहुंच गई लेकिन जिला प्रशासन के लोगों ने जिलाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए उसे ऑक्सीजन देने से इंकार कर दिया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और महिला के ऑक्सीजन गैस सिलेंडर को भरवाकर कर उसे वापस भेजा। महिला ने ऑक्सीजन संयंत्र पर पहुंचकर हंगामा किया और कहा कि अगर उसके बेटे को कुछ हो गया तो वह वहीं धरने पर बैठ जाएगी।

 
वीडियो में दिख रहा है कि महिला का बेटा ऑक्सीजन के लिए तड़प रहा है और वह उसकी छाती पर मालिश करते हुए रोती-बिलखती नजर आ रही है। जारचा के थानाध्यक्ष पाल ने बताया कि महिला ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने की जिद कर रही थी। महिला के बेटे की हालत को देखते हुए गैस भरवा दी गई। वह अपने बेटे को लेकर घर चली गई है और उसका घर पर ही इलाज हो रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का कोरोनावायरस से निधन