शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Why are people selling gold during the Corona period? know the reason
Written By
Last Modified: बुधवार, 16 जून 2021 (21:12 IST)

कोरोनाकाल में लोग क्यों बेच रहे हैं सोना? जानिए कारण...

कोरोनाकाल में लोग क्यों बेच रहे हैं सोना? जानिए कारण... - Why are people selling gold during the Corona period? know the reason
इंदौर। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की बंदिशों में ढील के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर में करीब 2 महीने बाद सर्राफा बाजार में फिर हलचल शुरू हुई है। हालांकि आम लोगों की जेब पर महामारी की मार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाजार में खरीदारों से ज्यादा जेवरात बेचने वाले उन लोगों की भीड़ है, जिन्हें धन की तुरंत आवश्यकता है।

इंदौर चांदी-सोना जवाहरात व्यापारी एसोसिएशन के सचिव अविनाश शास्त्री ने बुधवार को बताया, महामारी का प्रकोप घटने के बाद प्रशासन की मंजूरी से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार से नियमित कारोबार बहाल हुआ है, लेकिन फिलहाल हम देख रहे हैं कि हर 100 लोगों में से 60 व्यक्ति ऐसे हैं, जो सोने के छोटे जेवरात बेचने के लिए इस बाजार का रुख कर रहे हैं।

उन्होंने बताया, ये लोग मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। बातचीत से पता चला कि इनमें से कई लोग कोविड-19 के इलाज में जमा-पूंजी खर्च हो जाने, लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूट जाने या नियोक्ताओं द्वारा पगार घटाए जाने के बाद धन की तुरंत आवश्यकता महसूस कर रहे हैं।
शास्त्री ने बताया कि करीब 1000 दुकानों वाले सर्राफा बाजार में दो महीने के अंतराल के बाद कारोबार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है।
गौरतलब है कि इंदौर, राज्य में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 35 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 1.52 लाख मरीज मिले हैं। इनमें से 1374 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। हालांकि इन दिनों महामारी के बेहद कम नए मामले सामने आ रहे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन, ये क्या बाबा रामदेव और अमिताभ भी हैं! (Photo)