शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. union health ministry there is absolutely no change in the schedule of covishield doses it will be two doses only
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जून 2021 (18:05 IST)

टीकाकरण में कोई बदलाव नहीं, लगेंगे 2 डोज, जुलाई से 1 करोड़ लोगों को रोजाना लगेगा टीका

टीकाकरण में कोई बदलाव नहीं, लगेंगे 2 डोज, जुलाई से 1 करोड़ लोगों को रोजाना लगेगा टीका - union health ministry there is absolutely no change in the schedule of covishield doses it will be two doses only
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि जुलाई या अगस्त की शुरुआत तक कोविड-19 के पर्याप्त टीके उपलब्ध होंगे जिससे प्रतिदिन एक करोड़ लोगों को टीका लगाया जा सकेगा।
 
केंद्र सरकार ने यह भी कहा कि अगली जानकारी दिए जाने तक एक ही व्यक्ति को अलग-अलग कंपनी के टीके लगाने का प्रोटोकॉल नहीं है और कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दो खुराक लगाए जाने की समय सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जिलों में पाबंदियों में ढील दिए जाने के बारे में केंद्र सरकार ने कहा कि ऐसे जिलों में एक हफ्ते तक संक्रमण दर पांच फीसदी से कम होनी चाहिए, 70 फीसदी से अधिक पात्र आबादी का टीकाकरण हो जाना चाहिए और कोविड-19 के उपयुक्त व्यवहार करने के लिए सामुदायिक स्तर पर जागरूकता होनी चाहिए।
 
इसने कहा कि पिछले हफ्ते 344 जिलों में संक्रमण दर पांच फीसदी से कम रही है और 30 राज्यों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। केंद्र सरकार ने बताया कि 7 मई को कोविड-19 मामलों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद, उनमें करीब 69 फीसदी की कमी आई है।
ये भी पढ़ें
बढ़ती ही जा रही है उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों और गांव की संक्रमण दर