रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronas second wave to end cases are decreasing continuously for a week in 30 states government said this is a positive trend
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जून 2021 (17:47 IST)

COVID-19 : क्या देश में समाप्त हो गई दूसरी लहर? 30 राज्यों में हफ्तेभर से लगातार कम हो रहे मामले, सरकार ने कहा- सकारात्मक संकेत

COVID-19 : क्या देश में समाप्त हो गई दूसरी लहर? 30 राज्यों में हफ्तेभर से लगातार कम हो रहे मामले, सरकार ने कहा- सकारात्मक संकेत - coronas second wave to end cases are decreasing continuously for a week in 30 states government said this is a positive trend
नई दिल्ली। कोरोनावायरस की दूसरी लहर अब धीमी पड़ती दिखाई दे रही है। मई महीने में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ था, लेकिन अब महामारी को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। पिछले कई दिनों से रोजाना सामने आने वाले संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आ रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मामलों में 50 प्रतिशत की कमी आई है। एक दिन में 1.3 लाख एक्टिव केस घट गए हैं। 30 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां पर एक हफ्ते से रोजाना केस कम सामने आ रहे हैं, जो कि सकारात्मक संकेत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,27,000 मामले सामने आए हैं। 28 मई से 2 लाख से कम केस मिल रहे हैं। संक्रमण में लगातार कमी आ रही है।  लव अग्रवाल ने कोरोना के आंकड़ों को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि 'कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सामने आने वाले दैनिक मामलों से ज्यादा है। 92 प्रतिशत की रिकवरी होते हुए टेस्टिंग का औसत 20 लाख पहुंच गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि दूसरी लहर का पीक खत्म हो गया है। हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें अभी भी अलर्ट हैं और लॉकडाउन एकदम से हटाने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रही हैं। पिछले एक हफ्ते से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। बीती 28 मई से रोजाना 2 लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें
RTE प्रक्रिया प्रारंभ के समय बच्चों की उम्र में संशोधन हो, नहीं तो बच्चे पढ़ाई से रह जाएंगे वंचित