शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. union health ministry says that india third on list of countries with highest vaccination numbers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (19:09 IST)

कोविड टीकाकरण के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पहुंचा भारत, 94 लाख से ज्‍यादा लोगों को लगी वैक्‍सीन

कोविड टीकाकरण के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पहुंचा भारत, 94 लाख से ज्‍यादा लोगों को लगी वैक्‍सीन - union health ministry says that india third on list of countries with highest vaccination numbers
नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 टीकाकरण के मामले में अमेरिका और इंग्लैंड के बाद भारत, दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है।
 
मंत्रालय ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह 8 बजे तक देशभर में 94 लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।
 
 उसने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दर में भी पिछले 7 दिनों में लगातार कमी आई है। 1 फरवरी को यह 1.89 प्रतिशत थी जो गिरकर गुरुवार को 1.69 प्रतिशत रह गई। 
प्रांतों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 18 फरवरी को सुबह 8 बजे तक 1,99,305 टीकाकरण सत्रों में टीके की कुल 94,22,228  खुराक के इंजेक्शन लाभार्थियों को लगाए गए हैं। 
 
इनमें 61,96,641 स्वास्थ्यकर्मी (पहली खुराक), 3,69,167 स्वास्थ्यकर्मी (दूसरी खुराक) और 28,56,420 कोरोना योद्धा (पहली खुराक) शामिल हैं।
 
देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 28 दिन पूरे होने के बाद 13 फरवरी से उन लोगों को टीके की दूसरी खुराक का इंजेक्शन लगना शुरू हो गया है जिन्होंने कम से कम 28 दिन पहले पहली खुराक ली थी।
 
कोरोनायोद्धाओं का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ। टीकाकरण के 33वें दिन (18 फरवरी) को 7,932 सत्रों में टीके के  4,22,998 खुराक के इंजेक्शन लगाए गए। इनमें से 3,30,208 लोगों को पहली खुराक जबकि 92,790  लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।
 
मंत्रालय ने बताया कि टीके की दूसरी खुराक लेने वालों में से 58.20 प्रतिशत लोग 7 राज्यों से हैं। अकेले कर्नाटक में 14.74 प्रतिशत (54,397 खुराक) इंजेक्शन लगे हैं। मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार तक करीब 1.06 करोड़ (1,06,56,845) लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। (भाषा)