शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Health Minister Harsh Vardhan's statement on the coronavirus case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (22:12 IST)

COVID-19 : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- देश में निर्णायक साबित होंगे अगले 3 महीने...

COVID-19 : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा- देश में निर्णायक साबित होंगे अगले 3 महीने... - Health Minister Harsh Vardhan's statement on the coronavirus case
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति को निर्धारित करने में अगले 3 महीने निर्णायक होने जा रहे हैं। साथ ही, उन्होंने लोगों से आगामी त्योहारों के दौरान और सर्दियों के मौसम में पूरा एहतियात बरतने का अनुरोध किया। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सात लाख से कम है और संक्रमण के मामलों के दुगना होने में लगने वाला समय बढ़कर 97.2 दिन हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वर्धन ने कोविड-19 को लेकर तैयारियों की उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा मंत्रियों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की। बयान के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले तीन महीने में देश ने कोविड-19 से निपटने में उल्लेखनीय प्रगति की है।

बयान में उनके हवाले से कहा गया है, एक दिन में कोविड-19 के 95,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे, जो घटकर प्रतिदिन 55,000 से भी कम रह गए हैं। इस रोग से उबरने की दर 90 प्रतिशत के करीब है। इस महामारी से होने वाली मृत्यु की दर (सीएफआर) भी घट रही है। सीएफआर 1.51 प्रतिशत है और यह एक प्रतिशत से भी कम के लक्ष्य की ओर अग्रसर है। देश में कोविड-19 की जांच के लिए सिर्फ एक प्रयोगशाला थी, जो अब बढ़कर करीब 2,000 हो गई है। देशभर में की गई जांच की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।
 
केंद्रीय मंत्री ने कहा, यह एक सकारात्मक संकेत है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि संक्रामक रोग से निपटने के लिए उपयुक्त कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन अगले तीन महीने देश में कोविड-19 की स्थिति को निर्धारित करने में निर्णायक होने जा रहे हैं।

यदि हमने आने वाले त्योहारों के दौरान और सर्दियों के मौसम में पर्याप्त एहतियात बरता और कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन किया, तो हम कोरोनावायरस का मुकाबला करने में बेहतर स्थिति में होंगे। उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि अधिकतम जोर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने, हाथ स्वच्छ रखने तथा छींकते या खांसते समय नाक-मुंह ढंकने सहित सामान्य एहतियाती उपायों पर जोर दिया जाए, जो काफी हद तक संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कारगर उपाय हैं।

वर्धन ने उन जिलों के अधिकारियों से भी बात की, जहां कोविड-19 के नए मामले सामने आए हैं या इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है। बयान के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि आज की तारीख में उत्तर प्रदेश में (कोरोना से) मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है। इस रोग से राज्य में उबरने की दर (92.2 प्रतिशत) भी राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
उन्होंने देश के उत्तरी हिस्से के राज्यों में जांच, निगरानी, संपर्क में आए लोगों का पता लगाने तथा समय रहते संक्रमण का पता लगाने पर जोर दिया, ताकि इस महामारी से होने वाली मृत्यु की दर को कम रखा जा सके।(भाषा)