मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The cost of Omicron's treatment will also be covered in the Corona health insurance policy
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जनवरी 2022 (22:57 IST)

Corona स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में Omicron के इलाज का खर्च भी शामिल होगा : IRDA

Corona स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में Omicron के इलाज का खर्च भी शामिल होगा : IRDA - The cost of Omicron's treatment will also be covered in the Corona health insurance policy
नई दिल्ली। बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा (IRDA) ने सोमवार को कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्चों को कवर करने वाली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ओमिक्रॉन (Omicron) से होने वाले संक्रमण के इलाज को भी कवर करेंगी।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने कहा, सामान्य एवं स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की सभी कंपनियों की तरफ से जारी वे सभी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां जो कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्चों को कवर करती हैं, वे कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित हुए लोगों के इलाज का खर्च भी कवर करेंगी।

बीमा नियामक ने देश में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन मामलों को देखते हुए सामान्य एवं स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे अपने सभी नेटवर्क प्रदाताओं और अस्पतालों के साथ सामंजस्य की एक असरदार व्यवस्था बनाएं।

अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में पॉलिसीधारक के लिए कैशलेस (नकदीरहित) भुगतान सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। इरडा ने अप्रैल, 2020 में भी कोविड की पहली लहर के दौरान अस्पतालों में इलाज का खर्च उठाने वाली सभी बीमा कंपनियों को कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्च उठाने को कहा था।

पिछले कुछ दिनों से न सिर्फ देशभर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं बल्कि इनमें ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। एक महीने में ही ओमीक्रोन संक्रमण के 1,700 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इनमें महाराष्ट्र 510 मामलों के साथ सबसे आगे है जबकि दिल्ली (351), केरल (156), गुजरात (136), तमिलनाडु (121) और राजस्थान (120) में भी इसका संक्रमण बढ़ रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की संख्या बढ़ने के साथ ही कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1.45 लाख से अधिक हो गए हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में Corona के 221 नए मामले, 8 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा