• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 40 lakh children got Corona Vaccine on the first day
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (11:32 IST)

पहले दिन 40 लाख से ज्यादा बच्चों को लगी Corona Vaccine

पहले दिन 40 लाख से ज्यादा बच्चों को लगी Corona Vaccine - More than 40 lakh children got Corona Vaccine on the first day
नई दिल्ली। देश में बाल कोविड टीकाकरण (Covid 19 Vaccination) पहले दिन बच्चों को 40 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों और उनके माता पिता को इसके लिए बधाई दी और कहा कि कोरोना महामारी के साथ संघर्ष की दिशा में देश ने एक और कदम बढ़ा दिया है। उन्होंने किशोरों से टीका लेने की अपील भी की। 
 
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में पहले दिन 40 लाख से टीके लगाकर भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की है।
 
आकर्षक सेल्फी पॉइंट : आकर्षक ‘सेल्फी पॉइंट’ स्थापित करने से लेकर कल्पनाशील पोस्टर और रंगीन गुब्बारे लगाने तक, नामित टीकाकरण केंद्र, ज्यादातर स्कूल और शैक्षणिक संस्थान, युवाओं के स्वागत के लिए तैयार किए गए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि ‘शाबाश युवा भारत! टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात आठ बजे तक 15-18 आयु वर्ग के 40 लाख से अधिक बच्चों ने कोविड-19 टीके की अपनी पहली खुराक प्राप्त की। यह भारत के टीकाकरण अभियान में एक और उपलब्धि है।
 
सोमवार की रात साढ़े 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, 15 से 18 वर्ष की आयु के 51 लाख से अधिक लाभार्थियों ने अब तक कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराया है। इस आयु वर्ग में अनुमानित 7.4 करोड़ बच्चे हैं।