शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh Coronavirus Update
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जनवरी 2022 (23:14 IST)

मध्य प्रदेश में Corona के 221 नए मामले, 8 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

मध्य प्रदेश में Corona के 221 नए मामले, 8 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा - Madhya Pradesh Coronavirus Update
भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 221 नए मामले सामने आए, जो पिछले करीब साढ़े 6 माह में राज्य में सर्वाधिक है। अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,94,461 तक पहुंच गई।

इससे पहले 15 जून 2021 में प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण के 224 नए मामले सामने आए थे और उसके बाद इसमें निरंतर कमी आने से नए मामलों की संख्या एक दिन में पांच से कम भी आने लगे थे, लेकिन पिछले महीने से इसमें फिर से तेजी आ गई है।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की कोरोनावायरस से मौत नहीं हुई है। अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,533 है। वर्तमान में 773 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 56 लोग इस बीमारी से मुक्त हुए हैं। इसी के साथ कुल 7,94,461 संक्रमितों में अब तक 7,83,155 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश में सोमवार को 10,00,901 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गए। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 10,34,44,724 कोरोना रोधी टीके की खुराकें लगाई जा चुकी हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगे कोरोना मामले, 3 दिन में 2 गुना हुई मरीजों की संख्या