मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases started increasing rapidly in Uttar Pradesh, number of patients increased by 2 times in 3 days
Last Updated : सोमवार, 3 जनवरी 2022 (23:46 IST)

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगे कोरोना मामले, 3 दिन में 2 गुना हुई मरीजों की संख्या

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगे कोरोना मामले, 3 दिन में 2 गुना हुई मरीजों की संख्या - Corona cases started increasing rapidly in Uttar Pradesh, number of patients increased by 2 times in 3 days
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी, जिसके चलते 3 दिन में ही एक्टिव केसों की संख्या दोगुनी हो गई। शनिवार तक जहां उत्तर प्रदेश में एक्टिव केस करीब 1200 थे, वहीं अब सोमवार तक एक्टिव मामलों की संख्या 2200 के पार चली गई है।

इनमें ज्यादातर संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं।जिसमे 34 लोग डिस्चार्ज हुए थे।

राहत की बात यह है कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।नए मामलों के साथ ही उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 2261 हो गई है।इससे पहले रविवार को 552 नए केस मिले थे।अब तक कुल 16,87,930 रिकवरी हुई है।प्रदेश में 1,47,851 सैंपलों की जांच की गई।

वैक्सीनेशन का कार्य भी तेजी से चल रहा है और आज से 15-18 साल के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया है।अब तक 87.16% योग्य आबादी को पहली डोज़ लग गई है। 50.26% को दूसरी डोज़ लग चुकी है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने लोगों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, घर से बेवजह न निकलें और अगर घर से निकल रहे हैं तो मास्क का प्रयोग करें।किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर संपर्क करें।