गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rahul Gandhi said, India needs proper vaccination strategy
Written By
Last Modified: शनिवार, 15 मई 2021 (23:07 IST)

भारत को उचित टीका रणनीति की आवश्यकता, सरकार की 'अनर्थकारी नीति' तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी : राहुल गांधी

भारत को उचित टीका रणनीति की आवश्यकता, सरकार की 'अनर्थकारी नीति' तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी : राहुल गांधी - Rahul Gandhi said, India needs proper vaccination strategy
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को राष्ट्रीय टीका रणनीति का आह्वान किया और दावा किया कि सरकार की अनर्थकारी टीकाकरण नीति देश में महामारी की तीसरी विनाशकारी लहर सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संदिग्ध कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीजों के शव बहते पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा को रुलाया है।
गांधी ने ट्विटर पर कहा, भारत सरकार की अनर्थकारी टीका रणनीति विनाशकारी तीसरी लहर सुनिश्चित करेगी...भारत को उचित टीका रणनीति की आवश्यकता है। उन्होंने मीडिया में आईं उन खबरों को टैग किया जिनमें दावा किया गया है कि गंगा के किनारे 1,140 किलोमीटर क्षेत्र में 2,000 से अधिक शव पाए गए हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा, जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है। टीका रणनीति और महामारी से निपटने के मुद्दे पर गांधी और उनकी पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार पर प्राय: हमला किया जाता रहा है।गांधी ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से कई राज्यों में चक्रवात ‘तौकते’ की चेतावनी के मद्देनजर सुरक्षित रहने की अपील की। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील भी की।

उन्होंने कहा, केरल, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक में 15 मई को चक्रवात की चेतावनी जारी की गई है। चक्रवात तौकते की वजह से कई क्षेत्रों में पहले ही भारी बारिश हो रही है। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जरूरतमंदों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने की अपील करता हूं। कृपया सुरक्षित रहें।(भाषा)
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates: तमिलनाडु : रेमडेसिविर की जमाखोरी और ज्यादा कीमत पर ऑक्सीजन बेचने पर लगेगा गुंडा एक्ट, CM स्टालिन का ऐलान