गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. विदेशी सहायता पर राहुल ने कहा, सरकार ने अपना काम किया होता तो यह नौबत नहीं आती
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 मई 2021 (11:39 IST)

विदेशी सहायता पर राहुल ने कहा, सरकार ने अपना काम किया होता तो यह नौबत नहीं आती

RahulGandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दूसरे देशों से मिल रही सहायता को लेकर सोमवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर सरकार ने अपना काम किया होता, तो यह नौबत नहीं आती।

 
उन्होंने ट्वीट किया कि विदेशी सहायता पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है। अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता तो यह नौबत नहीं आती। कांग्रेस ने पिछले सप्ताह कहा था कि विदेशी सहायता को लेकर सरकार को पारदर्शिता सुनिश्चित करनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इससे जुड़ा विवरण सार्वजनिक करना चाहिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona काल में कैसी है 'वॉरियर' पुलिस अधिकारियों की लाइफ स्टाइल