शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. meera chopra says my cousins didnt die of covid but lack of medical infrastructure
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 मई 2021 (11:40 IST)

2 ‍रिश्तेदारों की मौत पर भड़कीं Meera Chopra, बोलीं- कोरोना ने नहीं, सरकार की नाकामी ने मारा

meera chopra says my cousins didnt die of covid but lack of medical infrastructure - meera chopra says my cousins didnt die of covid but lack of medical infrastructure
कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने देश में तहलका मचा दिया है। इस वायरस की वजह से हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। बॉलीवुड और टीवी के बहुत से सितारें भी इस महामारी की वजह से अपनो को खो चुके हैं। 

 
प्रियंका चोपड़ा की कजिन एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने भी पिछले 10 दिनों में अपने परिवार के 2 सदस्यों को खो दिया है। कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्वीट कर बताया था कि उनके परिवार के दो सदस्यों का निधन हो गया है। अब मीरा का कहना है कि उनके परिवार के लोगों को कोरोनावायरस ने नहीं बल्कि देश की कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था ने मारा है।
 
मीरा चोपड़ा ने कहा, मैंने कोविड-19 की वजह से अपने दो करीबी कजिन को नहीं खोए बल्कि खराब स्वास्थ्य सेवाएं इसके लिए जिम्मेदार हैं। मेरे पहले कजिन को करीब दो दिन तक बेंगलुरू में आईसीयू बेड नहीं मिला और दूसरे का ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो गया था। दोनों की उम्र 40 साल के आस-पास थी।
 
उन्होंने बताया है कि वह इस घटना के बाद से काफी डरी हुई हैं। उन्होंने कहा, यह बहुत दुखद है कि हम उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए। मैं लगातार डर के साथ हूं कि अब आगे क्या होगा। हर एक जिंदगी बस खत्म होती दिख रही है। आप अपनी क्षमता के साथ सबकुछ करते हैं लेकिन आप फिर भी उन्हें खो देते हैं।
 
मीरा ने कहा, बहुत गुस्सा आ रहा है और ऐसा पहली बार है जब मुझे महसूस हो रहा है कि मेरा देश कूड़ेदान में चला गया है। हम अस्पताल में ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाइयों और बेड्स की व्यवस्था नहीं कर पाए। सरकार हमारे लिए यह सब करती है लेकिन वो हमारे लोगों की जिंदगियां बचाने में विफल रही।
 
उन्होंने कहा, पिछले साल लॉकडाउन लगा था ऐसे में महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा जा सकता था लेकिन दूसरी लहर के साथ पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। मुझे यह भी पता नहीं है कि मैं अब क्या महसूस कर रही हूं। परिवार में पिछले 10 दिनों में हुई दो मौतों के बाद अब मुझे कोई उम्मीद नहीं दिखती है।
 
ये भी पढ़ें
ट्विटर के बाद इंस्टाग्राम ने भी लिया Kangana Ranaut पर एक्शन, डिलीट किया पोस्ट