गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Elections for Congress President postponed
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 मई 2021 (15:17 IST)

Corona effect : कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव स्थगित, अभी अंतरिम अध्यक्ष हैं सोनिया गांधी

Congress
नई दिल्ली। भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों के चलते जून में होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव टाल दिए हैं। 
 
केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने 23 जून को मतदान तिथि तय की थी, लेकिन बाद में इसे अगली तारीख तक के लिए टाल दिया गया। अगली तारीख की घोषणा कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा बाद में की जाएगी। इससे पहले अध्यक्ष पद का चुनाव कराए जाने के संकेत दिए थे।  पार्टी महासचिव वेणु गोपाल ने चुनाव तारीख की घोषणा भी कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद वर्तमान में श्रीमती सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी हुई है। माना जा रहा था कि जून में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल जाएगा, लेकिन अब अगली घोषणा के बाद ही चुनाव की तारीख तय हो पाएगी। 
 
 
ये भी पढ़ें
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, टीकाकरण की रणनीति न्यायसंगत, अत्यधिक हस्तक्षेप के होंगे अप्रत्याशित परिणाम