कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आरंभ, चुनाव नतीजों पर होगा मंथन
नई दिल्ली। कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार को आरंभ हो गई जिसमें 4 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव नतीजों की मुख्य रूप से समीक्षा की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में चुनाव नतीजों के साथ ही देश के कोरोनावायरस के संक्रमण की गंभीर स्थिति को लेकर भी चर्चा होगी।
असम और केरल में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी, वहीं पश्चिम बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल सका। पुडुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा, जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी। तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 4 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को 'निराशाजनक' करार देते हुए पिछले सप्ताह कहा था कि इस हार से सबक लेने की जरूरत है। (भाषा)