शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. PM Modi is missing along with vaccines and oxygen :Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 मई 2021 (12:01 IST)

राहुल का नरेंद्र मोदी पर निशाना, वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ पीएम भी गायब

राहुल का नरेंद्र मोदी पर निशाना, वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ पीएम भी गायब - PM Modi is missing along with vaccines and oxygen :Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि ऐसे समय में जब देश कोविड-19 महामारी का सामना कर रहा है, वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ वह खुद भी गायब हैं।

राहुल ने एक ट्वीट कर कहा, ‘’वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ साथ प्रधानमंत्री भी ग़ायब हैं। बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां-वहां प्रधानमंत्री की फ़ोटो।‘

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के प्रबंधन को लेकर राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर लगातार हमले बोल रहे हैं और देश में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की हो रही कमी के लिए सरकार की आलोचना कर रहे हैं।

गुरुवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केजरीवाल बोले, टीकों के लिए राज्यों के बीच लड़ाई से देश की छवि होती है खराब