• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rahul Gandhi on CoronaVaccine
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 मई 2021 (14:49 IST)

राहुल बोले- केंद्र खरीदें वैक्सीन, राज्यों के पास हो वितरण की जिम्मेदारी

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीकाकरण नीति को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि इससे समस्या बिगड़ रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्र को टीकों की खरीदी कर उसके वितरण की जिम्मेदारी राज्यों पर छोड़नी चाहिए।

राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है, जो भारत झेल नहीं सकता। वैक्सीन की खरीद केंद्र को करनी चाहिए और वितरण की ज़िम्मेदारी राज्यों को दी जानी चाहिए।‘

कांग्रेस मुफ्त टीकाकारण कर मांग कर रही है और केंद्र की टीकाकरण नीति को भेदभावपूर्ण बताती रही है।  
ये भी पढ़ें
भारत बायोटेक का स्पष्टीकरण, गुजरात व असम सहित कई राज्यों को कोवैक्सीन की खेप भेजी गई