शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. भारत बायोटेक का स्पष्टीकरण, गुजरात व असम सहित कई राज्यों को कोवैक्सीन की खेप भेजी गई
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 मई 2021 (15:06 IST)

भारत बायोटेक का स्पष्टीकरण, गुजरात व असम सहित कई राज्यों को कोवैक्सीन की खेप भेजी गई

Covaxine | भारत बायोटेक का स्पष्टीकरण, गुजरात व असम सहित कई राज्यों को कोवैक्सीन की खेप भेजी गई
नई दिल्ली। कोरोनावायरसरोधी टीका बनाने वाली देश की कंपनी भारत बायोटेक ने शुक्रवार को कहा कि उसने गुजरात, असम, तमिलनाडु, कर्नाटक और ओडिशा सहित विभिन्न राज्यों को 'कोवैक्सीन' की आपूर्ति की है। हैदराबाद स्थित इस कंपनी को टीके की आपूर्ति से जुड़े मुद्दों को लेकर दिल्ली सरकार की आलोचना भी सहनी पड़ी है। कंपनी ने कहा कि उसने केरल और उत्तराखंड को भी कोवैक्सीन की खेप भेजी है।

 
भारत बायोटेक की सहसंस्थापक और संयुक्त प्रबंध निदेशक सुचित्रा ईला ने ट्वीट कर कहा कि कोवैक्सीन को गांधीनगर, गुवाहाटी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और भुवनेश्वर भेजा गया। इसके लिए हमारे उन सभी कर्मचारियों को धन्यवाद जिन्होंने रमजान के पवित्र महीने के दौरान लगातार काम किया। इससे पहले गुरुवार को देर रात किए गए ट्वीट में उन्होंने जानकारी दी कि केरल और उत्तराखंड को टीके की आपूर्ति कर दी गई है, हालांकि उन्होंने टीके की मात्रा के बारे में नहीं बताया।

 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 12 मई को कहा कि भारत बायोटेक ने सूचित किया है कि वह राज्य सरकार को कोवैक्सीन की अतिरिक्त खेप उपलब्ध नहीं करा सकता है। इस पर इला ने ट्वीट कर कहा कि यह दुखद है कि कुछ राज्य टीके की आपूर्ति के मामले में कंपनी की मंशा को लेकर शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी इससे पहले 10 मई को 18 राज्यों को कोवैक्सीन की आपूर्ति कर चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली हाईकोर्ट का सवाल, क्या रोचे के एंटीबॉडी कॉकटेल से टोसिलिजुमैब के लिए मांग कम होगी?