मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. price of sputnik v vaccine in india
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 मई 2021 (13:57 IST)

हैदराबाद में लगा स्पूतनिक-वी का पहला टीका, जानिए क्या है भारत में इसका दाम...

corona vaccine
नई दिल्ली। दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब ने शुक्रवार को कहा की सीमित शुरुआत के तौर पर कोविड- 19 का टीका स्पूतनिक-वी का पहला टीका हैदराबाद में लगाया गया।
कंपनी ने कहा कि रूस के टीके स्पूतनिक-वी की पहली खेप एक मई को भारत पहुंची। इस टीके को केन्द्रीय दवा प्रयोगशाला, कसौली से 13 मई 2021 को मंजूरी मिली। इस दवा की और खेप आने वाले महीनों में भारत पहुंचने वाली है। उसके बाद भारतीय विनिर्माता भागीदारों से भी इसकी आपूर्ति शुरू हो जायेगी।
 
आयातित स्पूतनिक-वी टीके की वर्तमान में कीमत इस पर 5 प्रतिशत जीएसटी सहित अधिकतम 948 रुपए प्रति टीका है। स्थानीय विनिर्माताओं से इसकी आपूर्ति शुरू होने पर इसका दाम कम होने की संभावना है।

इस समय देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कैविशिल्ड वैक्सीन लोगों को दी जा रही है। सरकार की कोशिश है कि वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाई जाए।
ये भी पढ़ें
क्या कालाबाजारी और नकली दवाइयों का गढ़ बन रहा है इंदौर...