गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Modi condoles the death of Indu Jain, Chairman of Times Group
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 मई 2021 (01:21 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री मोदी ने टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन पर शोक जताया - Prime Minister Modi condoles the death of Indu Jain, Chairman of Times Group
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन पर शोक जताया और कहा कि सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए पहल, भारत की प्रगति को लेकर उनके जज्बे और संस्कृति के प्रति गहरी दिलचस्पी के लिए उन्हें याद किया जाएगा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन से दुखी हूं। सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा उठाए गए कदमों, भारत की प्रगति को लेकर उनके जज्बे और संस्कृति के प्रति गहरी दिलचस्पी के लिए उन्हें याद किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने इंदु जैन के साथ अपने संवाद के अवसरों को याद किया और परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की।इंदु जैन का गुरुवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

टाइम्स समूह के सूत्रों ने बताया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से उत्पन्न जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया। उन्हें 2016 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'पद्म विभूषण' से सम्मानित किया गया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात में 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, सभी छात्र अगली कक्षा में प्रमोट