सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. psychological counselling of patients in Ghaziabad
Written By
Last Modified: रविवार, 12 अप्रैल 2020 (08:58 IST)

गाजियाबाद प्रशासन का बड़ा कदम, कोरोना संदिग्धों को मिलेगी राहत

Corona Virus
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिला प्रशासन ने पृथक केन्द्रों में रखे गए कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों को परामर्श देने के लिए 5 मनोवैज्ञानिकों को नियुक्त किया है। प्रशासन के इस कदम से कोरोना संदिग्धों को मानसिक रूप से बड़ी राहत मिल सकती है। 
 
जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने कहा कि इससे रोगियों में जागरुकता और हिम्मत बढ़ेगी और वे महामारी से निपटने के लिए तैयार हो सकेंगे। मनोवैज्ञानिक रोगियों को कोरोना वायरस के लक्षणों, ऐहतियात और इलाज के बारे में बताएंगे।
 
पांडे ने दावा किया गाजियाबाद पृथकता अवधि के दौरान संदिग्ध रोगियों को परामर्श मुहैया कराने वाला उत्तर प्रदेश का पहला जिला बन गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने ईस्टर की शुभकामनाएं दी, कोविड-19 को लेकर की प्रर्थना