रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Prime Minister Narendra Modi video confrancing with cm
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (17:57 IST)

PM मोदी बोले- कोरोना से जंग में अगले 3-4 हफ्ते बेहद जटिल, LockDown बढ़ाने पर फैसला राज्यों की सहमति से

PM मोदी बोले- कोरोना से जंग में अगले 3-4 हफ्ते बेहद  जटिल, LockDown बढ़ाने पर फैसला राज्यों की सहमति से - Prime Minister Narendra Modi video confrancing with cm
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोरोना वायरस पर देश की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फेंसिंग की।

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने शुरू में ही बल दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन बहुत आवश्यक है।

देश के अधिकतर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया है। लॉकडाउन को दो सप्ताह आगे बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस संबंध में राज्यों के बीच आम सहमति होनी चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब तक उठाए गए कदमों का प्रभाव तय करने के लिए अगले तीन-चार हफ्ते बेहद जटिल हैं।

प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले तथा पूर्वोत्तर व कश्मीर के छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं की निंदा की। प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि भारत में जरूरी दवाओं की पर्याप्त आपूर्ति है। कालाबाजारी, जमाखोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

मोदी ने कहा कि केंद्र और राज्यों के समन्वित प्रयासों से कोविड-19 का असर घटाने में मदद मिली लेकिन चौकस रहना होगा। 

लॉकडाउन बढ़ाने पर सरकार का मंथन : सरकार के मुख्य प्रवक्ता के एस धतवलिया ने ट्वीट किया कि भारत में कोरोना वायरस के मुद्दे पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अधिकांश राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लॉकडाउन को दो सप्ताह और बढ़ाने का आग्रह किया। सरकार इस आग्रह पर विचार कर रही है। 
 
ये मुख्यमंत्री शामिल हुए : पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह, पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे, उत्तरप्रदेश के योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मनोहर लाल, तेलंगाना केके चंद्रशेखर राव, बिहार के नीतीश कुमार आदि ने हिस्सा लिया। समझा जाता है कि केंद्र सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षकारों और संबंधित एजेंसियों के विचार प्राप्त कर लिए हैं।
 
केजरीवाल ने किया था ट्‍वीट : लॉकडाउन बढ़ाने की संभावना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन का सही फैसला किया है।
 
आज भारत की स्थिति कई विकसित देशों से बेहतर है क्योंकि हमने प्रारंभ में ही लॉकडाउन शुरू कर दिया। अगर अभी यह रोक दिया जाता है तब इसके फायदे बेकार चले जाएंगे। इसलिए इसे मजबूती प्रदान करने के लिए इसे बढ़ाया जाना जरूरी है। 
 
महाराष्ट्र ने 30 अप्रैल तक बढ़ाया लॉकडाउन : पंजाब और ओडिशा के बाद महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को बता दिया है कि महाराष्ट्र में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा। ठाकरे ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन में छूट दी जा सकती है और कुछ स्थानों में इसे सख्त किया जा सकता है।