मंगलवार, 28 मार्च 2023
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian captain Virat and Ishant praised Delhi Police
Written By
Last Updated: शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (17:09 IST)

भारतीय कप्तान विराट और इशांत ने दिल्ली पुलिस की सराहना की

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है।
 
कोरोना वायरस के कारण भारत सरकार ने देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है जो 14 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान दिल्ली पुलिस लोगों की सेवा कर रही है और जरुरतमंदों तक खाना भी पहुंचा रही है।
 
विराट ने वीडियो संदेश जारी कर कहा, 'यह जानना मेरे लिए खुशी की बात है कि पुलिस ऐसे कठिन दौर में लोगों की मदद कर रही है। दिल्ली पुलिस ना सिर्फ पूरी ईमानदारी से अपना काम रही है बल्कि जरुरतमंदों तक खाना भी पहुंचा रही है।'
 
 इशांत ने लोगों से घर में रहने और अपना तथा अपने परिवार का ख्याल रखने की गुजारिश की। 
 
उन्होंने कहा, 'दिल्ली पुलिस के जवान दिन-रात एक कर अपना काम कर रहे है तो ऐसे में हमें घर पर रहकर उनकी मदद करनी चाहिए और सबसे जरुरी बात कि हमें फर्जी खबरों पर भरोसा नहीं करना है।' (वार्ता)
ये भी पढ़ें
शाकिब ने अमेरिका में खुद को अलग-थलग किया