रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football fan went out in lockdown in Greece, got match pass
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (16:46 IST)

यूनान में फुटबॉल प्रशंसक लॉकडाउन में निकला बाहर, मिला मैच का पास

यूनान में फुटबॉल प्रशंसक लॉकडाउन में निकला बाहर, मिला मैच का पास - Football fan went out in lockdown in Greece, got match pass
एथेंस। यूनान के फुटबॉल क्लब एईके एथेंस के प्रशंसक ने देश में कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में बाहर निकल कर नियमों की अवहेलना की लेकिन इसका जुर्माना भरने के बाद क्लब ने उसे अगले सत्र के घरेलू मुकाबले का पास इनाम में दिया।
 
लगभग 60 साल का यह आदमी एथेंस के उपनगरीय क्षेत्र निया फिलाडेलफिया के पास टीम के नए स्टेडियन के निर्माण को देखने जा रहा था। उसके पास हालांकि बाहर निकलने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं थे और उसे 150 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा।
 
टीम के मालिक दिमत्रिस मेलिस्सानिदिस को जब इसका पता चला तो उन्होंने क्लब को जुर्माने की रकम अदा करने के साथ उसे अगले मुकाबले के लिए पास देने का निर्देश दिया। टीम की ओर से जारी संदेश में कहा गया, ‘हम घर में है, हम स्वस्थ है। 
 
जब हम इस स्थिति से बाहर निकल जाएंगे तो हमारा नया स्टेडियम हमारा इंतजार कर रहा होगा।’ यूनाना में कोरोना वायरस से 90 लोगों की मौत हो गई है (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय कप्तान विराट और इशांत ने दिल्ली पुलिस की सराहना की