गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic winner Vijay Kumar taking 'online training' in lockdown
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (16:07 IST)

लॉकडाउन में ‘ऑनलाइन ट्रेनिंग’ ले रहे हैं ओलंपिक विजेता विजय कुमार

लॉकडाउन में ‘ऑनलाइन ट्रेनिंग’ ले रहे हैं ओलंपिक विजेता विजय कुमार - Olympic winner Vijay Kumar taking 'online training' in lockdown
नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज विजय कुमार पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) पद के लिए हिमाचल प्रदेश में ट्रेनिंग ले रहे थे लेकिन कोविड-19 महामारी के बाद देशव्यापी लॉकडाउन में सामाजिक दूरी का ध्यान रखने के लिए अब केवल ‘ऑनलाइन ट्रेनिंग’ ही कर पा रहे हैं।
 
तेजी से फैलते कोरोना वायरस से पैदा हुए इस संकट के समय उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे घर में रहकर खुद को सुरक्षित करने साथ सरकार की मदद करें।
 
कोविड-19 महामारी के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन है और इससे उनकी पुलिस ट्रेनिंग पर भी असर पड़ा। उनकी शारीरिक ट्रेनिंग बंद कर दी गई है जबकि ऑनलाइन कानून की क्लास जारी हैं।
 
हमीरपुर निवासी विजय ने ‘भाषा’ से फोन पर बातचीत में कहा, ‘मैं घर पर नहीं हूं, मेरी डीएसपी पद के लिए ट्रेनिंग चल रही है जिसमें हम शारीरिक ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे क्योंकि इससे सामाजिक दूरी के निर्देशों का पालन करना कठिन होगा। इसलिए आजकल केवल भारतीय कानून की ऑनलाइन क्लास ही हो पा रही हैं।’
 
उन्होंने कहा, ‘सेंटर का बाहर की दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। पूरा कर्फ्यू की तरह है। हम लोग पृथक रह रहे हैं।’ लंदन ओलंपिक में रैपिड फायर पिस्टल में दूसरा स्थान हासिल करने वाला यह निशानेबाज तीन साल पहले सेना से सूबेदार मेजर के पद पर सेवानिवृत्त हो गया था।
 
खाने पीने की चीजों के इंतजाम के बारे में पूछने पर विजय ने कहा, ‘खाने पीने के सामान के लिए अधिकृत लोग हैं जो पूरे एहतियात के साथ सामान ट्रेनिंग सेंटर में ला रहे हैं।’ भारत में अभी तक 206 लोग इस बीमारी के कारण जान गंवा चुके हैं जबकि 6,000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं।
 
देश में इस संकट के बारे में बात करते हुए विजय ने कहा, ‘मुझे हैरानी होती है कि लोग घर में बैठकर सुरक्षित रहने के नियम का पालन क्यों नहीं कर रहे। मैंने देखा कि पुलिसवाले कैसे दिन रात सेवा में जुटे हैं। लेकिन लोग समझने को तैयार नहीं।’
 
उन्होंने कहा, ‘पूरी दुनिया में कितने लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, 90,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। इससे बचने का केवल एक उपाय है घर में रहना और कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना। मैं सभी से कहना चाहूंगा कि पूरी सावधानियां बरतें और इस बीमारी से खुद को बचाएं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona virus : गोल्फ टूर्नामेंट रद्द होने से प्रवासी कैडीज के सामने आजीविका का संकट