• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Parliament is ready for the monsoon session in the Corona era
Written By
Last Updated : रविवार, 13 सितम्बर 2020 (22:17 IST)

कोरोना काल में मानसून सत्र के लिए तैयार है संसद, कई चीजें पहली बार होंगी

कोरोना काल में मानसून सत्र के लिए तैयार है संसद, कई चीजें पहली बार होंगी - Parliament is ready for the monsoon session in the Corona era
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की छाया के बीच संसद (Parliament) सोमवार से 18 दिन के मानसून सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सत्र में कई चीजें पहली बार हो रही हैं, जिनमें दोनों सदनों की बैठक सुबह-शाम के 2 सेशन में होना और सत्र में एक भी अवकाश नहीं होना शामिल हैं। मानसून सत्र में सरकार 11 अध्यादेश को बिल के रूप में पेश करेगी। सत्र में कुल 47 विधेयकों जिसमें 45 बिल और दो वित्तीय मद शामिल हैं, उन पर चर्चा की जाएगी।

संसद परिसर में केवल उन लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी जिनके पास कोविड-19 संक्रमण नहीं होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट होगी और लोगों का इस दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सत्र के प्रारंभ से पहले सांसदों और संसद कर्मचारियों समेत 4000 से अधिक लोगों की कोविड-19 के लिए जांच कराई गई है।

इस बार ज्यादातर संसदीय कामकाज डिजिटल तरीके से होगा और पूरे परिसर को संक्रमणुक्त बनाने के साथ ही दरवाजों को स्पर्शमुक्त बनाया जाएगा। इस बार सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों के तहत सांसदों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की गई है।

सत्र के पहले दिन को छोड़कर बाकी दिन राज्यसभा की कार्यवाही सुबह की पाली में नौ बजे से दोपहर एक बजे तक संचालित होगी, वहीं लोकसभा अपराह्न तीन बजे से शाम सात बजे तक बैठेगी। दोनों सदनों के चैंबरों और गैलरियों का इस्तेमाल दोनों पाली में सदस्यों के बैठने के लिए किया जाएगा।

दोनों पालियों के बीच पूरे परिसर को संक्रमण मुक्त किया जाएगा। पूरे संसद परिसर को कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सुरक्षित क्षेत्र बनाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और डीआरडीओ के अधिकारियों के साथ श्रृंखलाबद्ध बैठकें कीं।
मानसून सत्र के 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक आयोजन के दौरान तय मानक परिचालन प्रक्रियाओं के अनुसार सांसदों, दोनों सदनों के सचिवालयों के कर्मियों तथा कार्यवाही कवर करने वाले मीडियाकर्मियों को कोविड-19 की जांच कराने को कहा गया है और यह जांच सत्र शुरू होने से 72 घंटे से अधिक पहले नहीं होनी चाहिए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
COVID-19 in MP : मध्य प्रदेश में Corona के 2281 नए मामले, 34 और लोगों की मौत