रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Not wearing masks in Nagpur will be fined Rs 500
Written By
Last Modified: रविवार, 13 सितम्बर 2020 (20:40 IST)

COVID-19 : नागपुर में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपए जुर्माना

Coronavirus
नागपुर। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि नागपुर में मास्क नहीं पहनने पर सोमवार से 200 रुपए के बजाय 500 रुपए जुर्माना लगेगा।

देशमुख ने कहा कि कोविड-19 का टीका विकसित होने तक लोगों को सभी तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए और सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा, अपील करने के बावजूद कई लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। सोमवार से मास्क नहीं पहनने पर वर्तमान में 200 रुपए के बजाय 500 रुपए जुर्माना भरना होगा।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
व्हाट एन आइडिया सरजी, कोरोना महामारी ने 12 साल बाद सच की विज्ञापन की स्टोरी