गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Number of infected worldwide increased to 2 lakhs, more than 8 thousand died
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 मार्च 2020 (00:43 IST)

Corona virus : दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख हुई, 8 हजार से ज्‍यादा की मौत

Corona virus : दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख हुई, 8 हजार से ज्‍यादा की मौत - Number of infected worldwide increased to 2 lakhs, more than 8 thousand died
पेरिस। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 2 लाख के पार हो गई। यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशियाई देशों की सरकारें इस जानलेवा वायरस को रोकने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं। दुनियाभर में मृतकों की संख्या 8 हजार हो गई है।

यूरोप में भी मौत का आंकड़ा बढ़ा है, जहां इस बीमारी से अब तक कुल 3437 लोग दम तोड़ चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 2503 मौतें इटली में हुईं। पूरे यूरोप में 79 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका में बुधवार को एक दिन में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 31 मामले सामने आए, जिससे देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 116 हो गई।

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का सबसे पहला मामला 5 मार्च को सामने आया था, जब इटली से लौटे एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इस बीच ईरान ने बुधवार को कहा कि उसके यहां कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है।

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने वायरस से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का बचाव किया। रूहानी सरकार ने कहा कि देश में कोरोना से 1135 लोगों की मौत हो चुकी है और 17361 लोग इससे संक्रमित हैं। वहीं रूस ने बुधवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में एक ही रात में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और कुल 147 लोग इससे संक्रमित हैं।

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कनाडा से लगी सीमा गैर जरूरी यातायात के लिए अस्थाई रूप से बंद करने का ऐलान किया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यह फैसला दोनों देशों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से हुई बढ़ोतरी के बाद लिया है और इससे दोनों देशों के बीच कारोबार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

वहीं पाकिस्तान में भी बुधवार को कोरोना वायरस से पहली मौत होने का मामला सामने आया है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 289 हो गई है।
ये भी पढ़ें
रेलवे ने कोरोना वायरस और सीटें खाली रहने के कारण 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कीं