सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. बीएमसी ने कहा, Coronavirus फैलने के बाद से 15 लाख से अधिक लोग क्वारंटाइन में
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (16:46 IST)

बीएमसी ने कहा, Coronavirus फैलने के बाद से 15 लाख से अधिक लोग क्वारंटाइन में

Coronavirus | बीएमसी ने कहा, Coronavirus फैलने के बाद से 15 लाख से अधिक लोग क्वारंटाइन में
मुंबई। कोविड-19 महामारी फैलने के बाद संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान करते हुए अब तक मुंबई में 15 लाख से अधिक लोगों को क्वारंटाइन में भेजा गया हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम ने यह जानकारी दी। बीएमसी ने कहा कि इनमें से 5.34 लाख लोगों की पहचान उच्च जोखिम वाले संपर्क के रुप में की गई है।
इसने कहा है कि अब तक कुल 13.28 लाख लोग 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं। बीएमसी ने अपने वेबसाइट पर यह जानकारी दी है कि फिलहाल 2.46 लाख लोग अपने घरों में क्वारंटाइन में हैं जबकि 14,288 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं।
 
बीएमसी के मुताबिक संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे 14,288 लोगों में से 11,409 लोग 328 सीसीसी-1(कोविड देखभाल केंद्र) में हैं जबकि 2,879 लोग 57 सीसीसी-2 में रखे गए हैं। सीसीसी-1 की कुल मिलाकर बिस्तर क्षमता 50,000 है जबकि सीसीसी-2 की बिस्तर क्षमता 61,00 है।
 
सीसीसी-1 को मुख्यत: होटलों, समारोह स्थलों में स्थापित किया गया है जहां 24 घंटे निगरानी की सुविधा नहीं है जबकि सीसीसी-2 सरकारी केंद्र है जहां 24 घंटे डॉक्टर और नर्स उपलब्ध रहते हैं। बीएमसी ने शहर में एक या एक से अधिक संक्रमण के मामले पाए जाने के बाद 6,552 इमारतों, 750 चॉल और झुग्गी बस्तियों को संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। सोमवार तक मुंबई में कोविड-19 के 85,329 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी जिनमें से 4,935 मरीजों की जान जा चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीनी करतूत के बाद लद्दाख का मोर्चा सियाचिन से भी महंगा साबित होगा