गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Manish Sisodiya Delhi school 31 october
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अक्टूबर 2020 (14:04 IST)

बड़ी खबर, 31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे दिल्ली के स्कूल

बड़ी खबर, 31 अक्टूबर तक नहीं खुलेंगे दिल्ली के स्कूल - Manish Sisodiya Delhi school 31 october
नई दिल्ली। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में छात्रों के लिए सभी स्कूल 31 अक्टूबर, 2020 तक बंद रहेंगे।

इससे पहले शिक्षा निदेशालय ने कहा था, 5 अक्टूबर 2020 तक दिल्ली में छात्रों के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस दौरान सभी ऑनलाइन कक्षाएं और शिक्षण गतिविधियां पहले की तरह जारी रखी जा सकती हैं।

देश भर के विश्वविद्यालय और विद्यालय 16 मार्च से बंद हैं जब केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों के तहत देशभर में शिक्षण संस्थान बंद करने की घोषणा की थी। केंद्र सरकार ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।
 
नवीनतम ‘अनलॉक’ दिशा-निर्देशों के अनुसार, निरूद्ध क्षेत्रों के बाहर स्थित स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 15 अक्टूबर के बाद फिर से खुल सकते हैं। हालांकि, शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने का निर्णय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर छोड़ा गया है।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक 5.0 लागू करने के साथ ही स्कूल और कॉलेजों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। हालांकि, सरकार ने साफ कहा कि स्कूल खोलने या नहीं खोलने के मामले में फैसला राज्यों को लेना है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में कोरोना के 3,326 नए मामले, अब तक 2.32 लाख संक्रमित