COVID-19 : तमिलनाडु में कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा बढ़ी
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने राज्य में कर्मचारियों के अवकाश ग्रहण करने की उम्र सीमा गुरुवार को 58 साल से बढ़ाकर 59 साल कर दी है।
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह व्यवस्था सरकारी करमचारियों, शिक्षकों, व्याख्याताओं एवं प्राध्यापकों पर लागू होगी।
बयान में कहा गया है कि अवकाश ग्रहण करने की उम्र सीमा में वृद्धि किए जाने की मुख्यमंत्री घोषणा तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
सरकार के इस कदम से उम्मीद है कि संक्रमण के प्रसार को रोकने और संक्रमित रोगियों की बढ़ती संख्या के इलाज के लिए त्वरित उपायों में मदद मिलेगी। तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 4829 मरीज थे। (भाषा)