रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sambhavna seth reveals hospitals turned her away suspecting to be coronavirus patient
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 मई 2020 (18:08 IST)

संभावना सेठ ने सुनाई अपनी आपबीती, बोलीं- कोरोना के डर से अस्पताल में नहीं मिली एंट्री, लगा मैं मर जाऊंगी

संभावना सेठ ने सुनाई अपनी आपबीती, बोलीं- कोरोना के डर से अस्पताल में नहीं मिली एंट्री, लगा मैं मर जाऊंगी - sambhavna seth reveals hospitals turned her away suspecting to be coronavirus patient
भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट रहीं संभावना सेठ की तबीयत लॉकडाउन के दौरान अचानकर बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस के पति ने दी थी।

 
बताया जा रहा है कि एक रात पहले ही संभावना की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, लेकिन सुबह 5 बजे डॉक्टर ने उनको छुट्टी दे दी थी। वो घर भी आ गई थीं। लेकिन बाद में फिर से उनकी हालत खराब हो गई। दोबारा बीमार पड़ने से एक बार फिर से एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है।
 
इस खबर के बाद संभावना सेठ के फैंस को चिंता सताने लगी और वे उनकी सलामती की दुआएं मांगने लगे। फैंस ये भी जानना चाहते थे कि अचानक उन्हें क्या हो गया है। संभावना अब ठीक हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि आखिर उन्हें उस रात क्या हुआ था। 
खबरों के अनुसार संभावना सेठ ने कहा कि मैं काफी समय खांसी की शिकायत से परेशान हूं, इसको ठीक होने में करीब 20 दिन लगे। जब मुझे कोल्ड खांसी हुई तो मैंने दवा ली लेकिन इसके बारे में किसी को बताया नहीं क्योंकि लोग इसको कोरोना समझ लेंगें। रविवार की शाम तक मेरी हालात काफी खराब हो गई थी।
 
अचानक मुझे चक्कर आने लगे मुझे सब कुछ धुंधला दिखने लगा। इसके बाद मेरे पति ने मेरा बीपी चेक किया जो काफी लो था। चक्कर के साथ अचानक मेरे कान में दर्द होने लगा और मुझे बिल्कुल आराम नहीं हो रहा था। सभी अस्पतालों ने हमें आने से मना कर दिया। लेकिन सोमवार को सुबह 4 बजे, कान का दर्द इतना असहनीय हो गया कि मैंने अस्पताल जाने का फैसला लिया। 
 
संभावना ने कहा, हमारे लिए सबसे बड़ा सदमा था कि कोई भी अस्पताल मुझे एडमिट करने के लिए तैयार नहीं था। हम लगभग सात अस्पताल गए और हर बार हम एंट्री गेट से ही बाहर आ गए। इसके बाद जब मुझे अस्पताल में एंट्री मिली थी तो उनको डर था कि कह मुझे कोरोना तो नहीं, एक अस्पताल ने मेरा तापमान जांचने के बाद मुझे लिया।
 
मुझे कहा कि मुझे एक ENT specialist से परामर्श करने की आवश्यकता है, जो उनके अस्पताल में उपलब्ध नहीं थे। हम फिर से घर के लिए रवाना हो गए और मैं लगभग एक घंटे के लिए सो गई। लेकिन मैं जब उठी तो मैं और भी अधिक दर्द, चिंता और घबराहट में थी। मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं, कई डॉक्टरों ने वीडियो पर सजेस्ट किया। लेकिन मुझे अपने मन की शांति के लिए फिजिकली चैक कराने की जरुरत थी।
 
उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह डॉक्टर से मिली और उन्हें भगवान ने भेजा था। उन्होंने मुझे 15 मिनट में अस्पताल पहुंचने के लिए कहा मैं पहुंची। उन्होंने मुझे बताया कि मेरे कान में इंफेक्शन हुआ है जिसकी वजह से ये सब हो रहा था। एक्ट्रेस ने बताया कि मेरे एक्सपीरियंस ने मुझे सिखाया कि शायद हम कोरोना वायरस से बाद में मरेंगे और बाकी सीरियस हेल्थ इश्यू से पहले। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं भगवान से दुआ करती हूं कि इस वक्त किसी की भी तबीयत न बिगड़े, क्योंकि बाहर हालात बहुत ज्यादा खराब हैं। आप और ज्यादा खराब तब महसूस करेंगे जब कोई भी हॉस्पिटल आपकी मदद करने की स्थिति में नहीं होगा। जब हम एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल भाग रहे थे मुझे लग रहा था कि मुझे एनजाइटी अटैक आएगा। मुझे लगा आज मुझे कुछ हो जाएगा।'
 
ये भी पढ़ें
जेम्स कैमरून ने कुछ इस तरह शूट किए अवतार के सीक्वल्स के अंडरवाटर सीन्स, देखें BTS फोटोज