गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rugby hopes to return this year, says medical head of world rugby
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 मई 2020 (18:44 IST)

विश्व रग्बी के चिकित्सा प्रमुख ने कहा, रग्बी के इस साल वापसी की उम्मीद

विश्व रग्बी के चिकित्सा प्रमुख ने कहा, रग्बी के इस साल वापसी की उम्मीद - Rugby hopes to return this year, says medical head of world rugby
डबलिन। विश्व रग्बी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बावजूद प्रतिस्पर्धी रग्बी इस साल वापसी कर लेगी। 
 
इयाना फालवे ने कहा कि घरेलू, प्रांत या क्लब मैचों के पहले बहाल होने की संभावना है जिसके बाद टेस्ट खेले जाएंगे जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शुरुआत करने के लिए सबसे सही होंगे। 
 
कोविड-19 महामारी के चलते वैश्विक रग्बी निलंबित है लेकिन फालवे ने कहा कि वह उम्मीद की किरण देख सकते हैं। 
 
उन्होंने ‘आयरिश टाइम्स’ से कहा, ‘मुझे बहुत हैरानी होगी अगर साल के अंत तक कोई प्रतिस्पर्धी रग्बी नहीं खेली गई।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
वनडे में अच्छे प्रदर्शन के लिए अश्विन, यासिर या लियोन में विविधता नहीं : मुश्ताक