शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Three players from Brazil's Flamengo club infected with Corona
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 मई 2020 (17:22 IST)

ब्राजील के फ्लेमेंगो क्लब के तीन खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित

ब्राजील के फ्लेमेंगो क्लब के तीन खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित - Three players from Brazil's Flamengo club infected with Corona
रियो डी जेनेरो। ब्राजील के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब फ्लेमेंगो के तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फ्लेमेंगो ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि क्लब ने 30 अप्रैल से तीन मई के बीच 293 लोगों के टेस्ट कराए जिसमें से 38 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। संक्रमित हुए खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए गए हैं। 
 
खिलाड़ियों के अलावा फ्लेमेंगो के छह सहायक स्टाफ, क्लब द्वारा अनुबंधित कंपनी के दो कर्मचारी औऱ खिलाड़ियों तथा स्टाफ के परिवार के 25 लोग भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। ब्राजील सीरी ए और कोपा लिबर्टाडोर्स के चैंपियन फ्लेमेंगो ने कहा है कि जो खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हुए हैं उन्हें ठीक होने तक क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। 
 
गत सोमवार को फ्लेमेंगो के लिए लंबे समय तक काम करने वाले मालिशिये जॉर्ज लुइज डोमिंगोस की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी। वह 68 वर्ष के थे। इस बीच ब्राजील की प्रोफेशनल फुटबॉलर नेशनल यूनियन (एफईएनएपीएफ) ने देश के प्रशासकों से खेल गतिविधियां शुरु करने के किसी भी फैसले से पहले खिलाड़ियों से राय लेने का अनुरोध किया है। 
 
एफईएनएपीएफ ने कहा, 'ब्राजील के लोग फुटबॉल पसंद करते हैं और इसे शुरु होते देखना चाहते हैं। हम भी चाहते हैं कि फुटबॉल जल्द से जल्द शुरु हो लेकिन हमें अपने स्वास्थ्य को भी देखना होगा।' एफईएनएपीएफ ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें फ्लेमेंगो, कोरिनथिएंस और सांतोस जैसे 10 बड़े फुटबॉल क्लबों के खिलाड़ी शामिल थे। 
 
ब्राजील सीरी ए को गत तीन मई से शुरु होना था लेकिन इसे भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। ब्राजील में कोरोना के अबतक 126000 मामले सामने आए हैं जिसमें से 8588 लोगों की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि ब्राजील में मार्च के मध्य से फुटबॉल गतिविधियां स्थगित हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिचर्डसन के कंधे की सर्जरी