शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australian fast bowler Richardson's shoulder surgery
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 मई 2020 (18:12 IST)

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिचर्डसन के कंधे की सर्जरी

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज रिचर्डसन के कंधे की सर्जरी - Australian fast bowler Richardson's shoulder surgery
मेलबोर्न। कंधे की चोट से परेशान चल रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन के कंधे की सर्जरी की गई है। रिचर्डसन को पिछले साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान फील्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी। 
 
चोटिल होने के कारण रिचर्डसन आईसीसी विश्वकप और एशेज सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले सके थे और उन्हें बाहर रहना पड़ा था। हालांकि इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के घरेलू सत्र में खेलने उतरे लेकिन उन्हें एक बार फिर कंधे में चोट लग गई।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पोटर्स साइंस के प्रमुख एलेक्स कोंटोरिस ने कहा, इससे पहले भी कई खिलाड़ियों की ऐसी सर्जरी की गई है और हमें उम्मीद है कि रिचर्डसन की परेशानी जल्द ही ठीक हो जाएगी। हालांकि यह बड़ी सर्जरी थी लेकिन कोरोना के कारण क्रिकेट गतिविधियां ठप्प होने के कारण उनके पास ठीक होने के लिए काफी समय है।
 
तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 विकेट लिए हैं और श्रीलंका के खिलाफ 2019 में खेले गए दो टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें
अनुभवी स्टार हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया की युवा खिलाड़ियों के लिए पेशकश