शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. In the final stages of Pfizer's Corona Vaccine approval in the America
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (10:54 IST)

अमेरिका में Pfizer की Corona Vaccine मंजूरी के अंतिम चरण में

Coronavirus vaccine
वॉशिंगटन। अमेरिकी नियामकों ने दवा कंपनी फाइजर के कोरोनावायरस (Coronavirus) टीके पर पहली वैज्ञानिक समीक्षा जारी की है और पुष्टि की है कि यह टीका असरदार है। इसे मंजूरी मिलने पर देश में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

अमेरिकी नियामक खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के वैज्ञानिकों ने मंगलवार को यह समीक्षा जारी की। एजेंसी के स्वतंत्र सलाहकार गुरुवार को बैठक कर चर्चा करेंगे कि क्या लाखों अमेरिकी नागरिकों का टीकाकरण शुरू करने के लिए इस टीके की सिफारिश की जा सकती है।

अगले कुछ दिनों में एफडीए का निर्णय आ जाएगा तथा टीकाकरण की संभवत: शुरुआत हो जाएगी। ब्रिटेन ने मंगलवार को फाइजर और उसकी जर्मन सहयोगी कंपनी बायोएनटेक के टीके का इस्तेमाल शुरू कर दिया। एफडीए इस महीने मॉडर्ना कंपनी के टीके पर भी विचार करेगा।

चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी एक शोध पत्रिका ने मंगलवार को एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें कहा गया है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके को भी कोविड-19 से बचाव में असरदार पाया गया है लेकिन फाइजर और मॉडर्ना के टीके जितना प्रभावी नहीं है।

अमेरिका में कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों के बीच टीके को लेकर उत्साहजनक खबरें ऐसे वक्त में आई हैं, जब संक्रमण से 2,85,000 लोगों की मौत हो चुकी है। एफडीए वैज्ञानिकों ने फाइजर के आंकड़ों का मूल्यांकन किया और पाया कि टीका सुरक्षित प्रतीत होता है और यह अलग-अलग उम्र, नस्ल वाले लोगों में 90 प्रतिशत से ज्यादा असरदार रहा है। हालांकि अध्ययन के नतीजे प्रकाशित नहीं किए गए हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत में कोरोनावायरस के 32,080 नए मरीज, 402 की मौत