शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Joe Biden on CoronaVirus
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (09:09 IST)

बिडेन का बड़ा ऐलान, कोरोनावायरस से निपटने के लिए बनाया प्लान

बिडेन का बड़ा ऐलान, कोरोनावायरस से निपटने के लिए बनाया प्लान - Joe Biden on CoronaVirus
वॉशिंगटन। अमेरिकी के नव निर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बिडेन ने अपनी नई स्वास्थ्य टीम का ऐलान करते हुए दावा किया कि ये टीम अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी से लड़ने और इसे रोकने का प्रयास करेगी।
बिडेन ने भारतीय-अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति को सर्जन-जनरल, जेवियर बेसेरा को स्वास्थ्य और मानव सेवा के सचिव के रूप में नॉमिनेट किया। डॉ. रोशेल वालेंस्की को सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) का निदेशक बनाया गया है जबकि डॉ एंथोनी फौसी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में नॉमिनेट किया गया है।
पहले 100 दिन में 10 करोड़ लोगों के टीकाकरण का संकल्प : बिडेन ने राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने पर 'पहले 100 दिन में कोविड-19 टीके की 10 करोड़ खुराक' मुहैया कराने का संकल्प लिया।
 
क्या है स्वास्थ्य टीम की शीर्ष 3 प्राथमिकताएं : महामारी से निपटने के लिए अपनी टीम का परिचय करवाते हुए बिडेन ने कहा कि आंरभ में नई सरकार की शीर्ष तीन प्राथमिकताएं होंगी। उन्होंने अमेरिकी जनता से अगले 100 दिन तक मास्क पहनने की अपील की ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
 
उन्होंने कहा कि संघीय कार्यालयों एवं सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में इसे अनिवार्य किया गया है। इसके बाद बिडन ने इसी अवधि में दस करोड़ अमेरिकी लोगों के बीच टीका वितरित करने का वादा भी किया।
 
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके कार्यकाल के पहले 100 दिन के भीतर वायरस को इतना तो काबू में लाया जा सकेगा कि अधिकांश स्कूलों को फिर से खोला जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को फिर से स्कूल भेजना राष्ट्रीय प्राथमिकता होनी चाहिए।

जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अमेरिका में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना से अब तक 1,50,19,092 लोग संक्रमित हुए हैं और 284887 लोगों की इससे मौत हुई है।