• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid 19 टीके की कोल्ड चैन पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (23:37 IST)

Covid 19 टीके की कोल्ड चेेन पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान

Covid 19 Vaccine |Covid 19 टीके की कोल्ड चैन पर स्वास्थ्य मंत्रालय का बड़ा बयान
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि देश में मौजूदा कोल्ड चेन प्रणाली शुरुआत में 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले अन्य योद्धाओं के लिए जरूरी कोविड-19 टीके रखने के लिहाज से सक्षम है।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यहां कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ परामर्श करके कोल्ड चेन की अतिरिक्त जरूरत का आकलन किया है और 10 दिसंबर से उन्हें अतिरिक्त आपूर्ति उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि कोरोनावायरस टीकाकरण अभियान शुरू होने के साथ नियमित टीकाकरण और स्वास्थ्य सेवाएं अवरुद्ध नहीं हों।
 
उन्होंने कहा कि देश में मौजूदा टीकाकरण कार्यक्रम के तहत टीका लगाने वाले 2.39 लाख कर्मियों में से केवल 1.54 लाख को कोविड-19 टीकाकरण अभियान में लगाया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Farmers protest LIVE Updates : सरकार का प्रस्ताव खारिज, कानून रद्द होने तक जारी रहेगी किसानों की जंग