• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus cases in India
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (11:12 IST)

भारत में कोरोनावायरस के 32,080 नए मरीज, 402 की मौत

भारत में कोरोनावायरस के 32,080 नए मरीज, 402 की मौत - CoronaVirus cases in India
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के मामले बुधवार को 97.35 लाख के पार चले गए, जिनमें से 92 लाख से अधिक लोगों के ठीक होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 94.66 प्रतिशत हो गई।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 32,080 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 97,35,850 हो गए। वहीं 402 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,41,360 हो गई।
 
आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 92,15,581 लोगों के ठीक होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 94.66 प्रतिशत हो गई है। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। देश में लगातार 3 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या 4 लाख से कम है। देश में अभी 3,78,909 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 3.89 प्रतिशत है।
 
भारत में 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।
वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार आठ दिसम्बर तक 14,98,36,767 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,22,712 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया।
 
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 402 लोगों की मौत हुई, उनमें से दिल्ली के 57, महाराष्ट्र के 53, पश्चिम बंगाल के 49, केरल के 31, पंजाब के 30, उत्तर प्रदेश के 23 और राजस्थान के 20 लोग थे।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अभी महाराष्ट्र में कुल 47,827, कर्नाटक में 11,880, तमिलनाडु में 11,822, दिल्ली में 9,763, पश्चिम बंगाल में 8,820, उत्तर प्रदेश के 7,967, आंध्र प्रदेश के 7,042 और पंजाब के 4,964 लोग थे।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मुकेश अंबानी दे रहे 555 रुपए का Free Jio Recharge? जानिए वायरल मैसेज का सच