मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Home minister Amit Shah will be discharged from hospital soon
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (19:31 IST)

अमित शाह हुए स्वस्थ, जल्द ही अस्पताल से होगी छुट्टी

Amit Shah
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वस्थ हो गए हैं और जल्द ही उन्हें एम्स से छुट्टी दी जा सकती है। अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 18 अगस्त को भर्ती कराया गया था।

एम्स ने एक बयान में कहा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को कोविड-19 बीमारी के बाद की देखभाल के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। वे स्वस्थ हो गए हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दी जा सकती है।

शाह (55) ने दो अगस्त को ट्विटर पर कहा था कि वे कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उनका मेदांता अस्पताल में संक्रमण का इलाज चला था और संक्रमण मुक्त होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी।
एम्स द्वारा पहले जारी बयान के अनुसार छुट्टी मिलने के कुछ दिनों बाद थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें 18 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : पुडुचेरी में PCC अध्यक्ष कोविड-19 से संक्रमित