गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Amit Shah defeated Coronavirus
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (18:02 IST)

अमित शाह ने Coronavirus को दी मात, जांच रिपोर्ट निगेटिव

अमित शाह ने Coronavirus को दी मात, जांच रिपोर्ट निगेटिव - Amit Shah defeated Coronavirus
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah कोरोनावायरस Coronavirus संक्रमण से निजात पा गए हैं। मेदांता मेडिसिटी अस्पताल से शुक्रवार को उन्हें डिस्चार्ज किया गया।  
 
शाह ने ट्वीट कर शुक्रवार को कहा, 'आज मेरी कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस मुश्किल वक्त में जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढांढस बंधाया, उन सभी का मैं ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टरों की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।'
उन्होंने यह भी कहा कि मैं कोरोना संक्रमण से लड़ने में मेरी मदद करने वाले और मेरा उपचार करने वाले मेदांता मेडिसिटी अस्पताल के सभी डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार व्यक्त करता हूं।'
 
गौरतलब है कि दो अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाह को गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने उस समय कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट करके खुद दी थी।
ये भी पढ़ें
देश में Corona रिकवरी दर 71 प्रतिशत के पार, 24 घंटे में स्वस्थ हुए 55573 संक्रमित