• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. WHO warns Covid-19 can increase in winter
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2020 (12:53 IST)

सावधान, सर्दियों में बढ़ेगा कोरोना का कहर, डेथ रेट में भी होगा इजाफा

सावधान, सर्दियों में बढ़ेगा कोरोना का कहर, डेथ रेट में भी होगा इजाफा - WHO warns Covid-19 can increase in winter
लंदन। विश्‍व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि आने वाली सर्दियों में यूरोप (Europe) समेत दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना (Covid-19) का कहर बढ़ जाएगा। इस दौरान अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी और मृत्यु दर में भी इजाफा होगा।
 
यूरोप में डब्ल्यूएचओ के रीजनल डाइरेक्टर हेनरी क्लग ने कहा कि सर्दियों में युवा लोग बुजुर्ग आबादी के ज्यादा करीब होंगे। हम गैरजरूरी भविष्यवाणी नहीं करना चाहते, लेकिन इसकी निश्चित रूप से आशंका है। इस दौरान ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती होंगे और मृत्युदर बढ़ जाएगी।
 
क्लग ने आने वाले महीनों में तीन मुख्य कारणों पर फोकस करने के लिए कहा है। इनमें स्कूलों का फिर से खुलना, सर्दी-जुकाम का मौसम और सर्दियों के दौरान बुजुर्गों की ज्यादा मौत शामिल हैं। इन वजहों से संक्रमण के घातक होने का खतरा है।
 
हालांकि क्लग ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोग फरवरी की तुलना में अब ज्यादा तैयार और मजबूत स्थिति में है। ये वो समय था जब कोरोना के मामलों में तेज उछाल और मौतों के आंकड़े काफी बढ़ रहे थे।
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में स्कूल खूलने के बाद अब कई यूरोपीय देश भी स्कूल खोलने की तैयारी में है। भारत में भी NEET, JEE समेत कई परिक्षाओं की तैयारी चल रही है। 
 
ये भी पढ़ें
रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाले DCP अभिषेक को हुआ कोरोना