शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Heavy rains in Karnataka, appeal to people to be careful
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (15:27 IST)

कर्नाटक में भारी बारिश, कोरोना काल में लोगों से सावधान रहने की अपील

कर्नाटक में भारी बारिश, कोरोना काल में लोगों से सावधान रहने की अपील - Heavy rains in Karnataka, appeal to people to be careful
बेंगलुरु। कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश होने के मद्दनेजर राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने और कोई भी लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन के जरिए संपर्क करने की गुरुवार को अपील की।

सुधाकर ने ट्वीट किया, राज्य के तटीय जिलों, मलनाड और उत्तरी आंतरिक क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मद्दनेजर लोगों को बारिश के दौरान अत्यधिक सावधानी बरतनी पड़ेगी।

बुखार, खांसी और सर्दी जैसे कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन 104 पर फोन करें। कर्नाटक में पांच अगस्त को संक्रमण के मामले 1,51,449 पहुंच गए, जिनमें से अब तक 2,804 लोगों की मौत हो चुकी है और 74,679 लोग ठीक हो चुके हैं।

सुधाकर ने कहा, बेंगलुरु में 11 कोविड-19 देखभाल केंद्रों में 4,276 बिस्तर हैं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया,आज सुबह तक उनमें से 936 यानी 27.79 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं। राज्य में 3,346 रोगियों में से 306 मरीजों को आज छुट्टी दे दी गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
नई मुसीबत... कोरोना से ठीक तो हुए लेकिन, बदले में मि‍ल रहे खराब फेफड़े और डि‍प्रेशन!