गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. हरियाणा के सीएम खट्टर ने ली Covid 19 टीके की पहली खुराक
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (16:32 IST)

हरियाणा के सीएम खट्टर ने ली Covid 19 टीके की पहली खुराक, लोगों से भी की अपील

Manoharlal Khattar | हरियाणा के सीएम खट्टर ने ली Covid 19 टीके की पहली खुराक
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने शुक्रवार को यहां कोविड-19 से प्रतिरक्षा के लिए टीके की पहली खुराक ली। इस मौके पर उन्होंने सभी पात्र लोगों से टीका लगवाने की अपील की। खट्टर ने टीके की पहली खुराक लेने के बाद कहा कि आइए! एक सुरक्षित व स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण और भारत को कोरोनामुक्त करने की दिशा में अपना योगदान दें।

 
उन्होंने ट्वीट किया कि कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। खट्टर ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि आप सभी टीका अवश्य लगवाएं तथा अपने आसपास के लोगों को भी टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें। गौरतलब है कि 66 वर्षीय भाजपा नेता पिछले साल अगस्त में कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चंद्रो तोमर का निधन, कौन थीं ‘शूटर दादी’, 60 की उम्र में शुरू की थी निशानेबाजी