मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi unlock 5.0 : Whats opening in the national capital from today
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 जून 2021 (07:21 IST)

दिल्ली में आज से अनलॉक 5, खुल जाएंगे जिम, योग केंद्र और बैंक्वेट हॉल

दिल्ली में आज से अनलॉक 5, खुल जाएंगे जिम, योग केंद्र और बैंक्वेट हॉल - Delhi unlock 5.0 : Whats opening in the national capital from today
नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है। इस बीच आज से अनलॉक 5.0 की तहत से राजधानी में होटल, जिम, योग संस्थान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। बैंक्विट हॉल और मैरिज हॉल शादी समारोह के लिए खुल जाएंगे।

अधिकतम 50 व्यक्तियों की सीमा के साथ विवाह समारोह आयोजित करने की अनुमति होगी। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अधिकांश योग संस्थानों ने अभी ऑनलाइन कक्षाएं ही जारी रखने का निर्णय लिया है। रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के केवल 89 नए मामले दर्ज किए गए हैं। एक हफ्ते में तीसरी बार 100 से कम मामले दर्ज हुए हैं।
 
वहीं दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14,33,934 हो गई है। लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण दर 0.12 फीसदी रही। कोरोना से जान गंवाने वालों की बात करें तो 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,965 पहुंच गया है।
 
दिल्ली में अभी कोरोना के 1568 सक्रिय मरीज हैं, यह 2 मार्च के बाद सबसे कम है। 2 मार्च को सक्रीय मरीजों की संख्या 1543 थी। इस वक्त होम आइसोलेशन में 478 मरीज हैं। सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर पहली बार 0.1 फीसदी हुई। रिकवरी दर लगातार तीसरे दिन 98.14 फीसदी पर है। कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 14,07,401 हो गई है। वहीं, कोरोना टेस्ट की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में हुए 74,198 टेस्ट हुए हैं। अब तक कुल टेस्ट का आंकड़ा 2,12,77,877 पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें
राहतभरी खबर, देश में 81 दिनों बाद कोरोनावायरस से सबसे कम मौतें