• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Delhi Health Minister Satyendar Jain's statement regarding Omicron
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (12:47 IST)

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का बयान, सामुदायिक स्तर पर फैल रहा ओमिक्रॉन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का बयान, सामुदायिक स्तर पर फैल रहा ओमिक्रॉन - Delhi Health Minister Satyendar Jain's statement regarding Omicron
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए 115 नमूनों में से 46 प्रतिशत में कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।

 
उन्होंने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं जिनमें से केवल 102 ही शहर के निवासी हैं, वहीं इनमें से 115 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में रखा गया है। जैन ने कहा कि जिन लोगों ने हाल में कोई यात्रा नहीं की है, वे भी ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि यह धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है।