• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona's global cases increased by 11 percent last week, Omicron's risk increased
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 दिसंबर 2021 (00:28 IST)

Corona के वैश्विक मामले पिछले सप्ताह 11 फीसदी बढ़े, Omicron का खतरा अधिक

Corona के वैश्विक मामले पिछले सप्ताह 11 फीसदी बढ़े, Omicron का खतरा अधिक - Corona's global cases increased by 11 percent last week, Omicron's risk increased
बर्लिन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि दुनियाभर में पिछले सप्ताह सामने आए कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामलों की संख्या उससे पहले के सप्ताह की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक हो गई और अमेरिका महाद्वीपीय देशों में सर्वाधिक बढ़ोतरी देखी गई है। नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संबंधित जोखिम बहुत ज्यादा बना हुआ है।

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने मंगलवार को जारी अपनी साप्ताहिक महामारी संबंधी रिपोर्ट में कहा कि 20 से 26 दिसंबर के बीच दुनियाभर में करीब 49.9 करोड़ नए मामले सामने आए। इनमें से आधे से अधिक मामले यूरोप में आए जिनकी संख्या 28.4 करोड़ थी। हालांकि यूरोप के मामलों में एक सप्ताह से पहले की तुलना में केवल तीन प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि अमेरिका महाद्वीपीय क्षेत्र में नए मामले 39 प्रतिशत बढ़कर करीब 14.8 लाख हो गए। अकेले अमेरिका में 34 प्रतिशत वृद्धि के साथ 11.8 लाख से अधिक मामले हो गए। अफ्रीका में नए मामलों में 7 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ संक्रमितों की संख्या करीब 2,75,000 हो गई। उसने कहा, नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संबंधित जोखिम बहुत ज्यादा बना हुआ है।(भाषा)