रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 22 omicron cases in Rajasthan
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (15:25 IST)

राजस्थान में फूटा ओमिक्रॉन बम, 22 और कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित

coronavirus
जयपुर। राजस्थान में 22 और लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के 68 मरीज मिले हैं। राज्य में कोरोना वायरस के 438 मरीजों का उपचार चल रहा है।
 
राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को राज्य में ओमीक्रोन के 22 नए मामले सामने आए। इनमें से अजमेर के 10, जयपुर के 9, भीलवाड़ा के 9 व जोधपुर का एक मरीज शामिल है।
 
प्रवक्ता के अनुसार इन संक्रमित व्यक्तियों में से चार विदेश यात्रा से लौटे हैं, तीन व्यक्ति विदेशी यात्रियों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। दो व्यक्ति दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे हैं। इन सभी को ओमीक्रोन विशेष वार्ड में रखा गया है।
 
राज्य में अब तक 68 व्यक्ति कोरोना वायरस के इस नए प्रकार से संक्रमित पाये गये हैं, इनमें जयपुर के 39, सीकर के चार, अजमेर के 17, उदयपुर के 4, भीलवाड़ा के 2, जोधपुर का 1 तथा महाराष्ट्र का 1 व्यक्ति है। पहले ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए 46 में से 44 मरीज ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, दुपहिया वाहन चालकों को नए साल में तोहफा, पेट्रोल 25 रुपए सस्ता मिलेगा